Jammu Kashmir से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है। जम्मू कश्मीर के राजौरी गांव के बधाल जिले में एक ऐसी बीमारी फैली है जिसके कारण 17 लोगों की मृत्यु हो गई है और तीन मरीज इसके हाल ही में मिले हैं। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है क्योंकि इस बीमारी को रहष्यमयी में बताया जा रहा है। इसकी किसी भी प्रकार की जानकारी किसी के पास नहीं है। इस घटना के बाद बधाल को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके बाद वहां पर भीड़ लगने पर रोक लगा दी गई है।
Jammu Kashmir: बधाल को कंटेनमेंट जोन बनाया गया
मंगलवार को एक मरीज और बुधवार को दो मरीज सामने आए हैं। हालांकि उनकी बीमारी का अब तक पता नहीं चल पाया है क्योंकि यह रहस्यमयी बीमारी है। इन मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि एजाज अहमद जो 25 साल के हैं उनकी मंगलवार को तबीयत बिगड़ी थी । इसके बाद परिजन उन्हें जीएमसी जम्मू ले गए। फिर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। गांव में हुई इन 17 मौतों की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है।
Jammu Kashmir: संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौतें
इस गांव में 10 दिसंबर से लेकर 19 जनवरी तक के बीच में संदिग्ध परिस्थितियों में कई मौते हो चुकी हैं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी गांव में पहुंचे थे और इसका जायजा लिया था। मामले की जानकारी के बाद प्रशासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया है।
Jammu Kashmir: तीन कंटेनमेंट जोन में बदल गया गांव
गांव को तीन कंटेनमेंट जोन में बदल गया है इसमें से पहले जोन उन परिवारों के लिए है जिनके घरों में मोते हुई है। इन सभी परिवारों वालों के घरों को सील कर दिया गया है और सबके लिए यहां पर एंट्री बैन कर दी गई है। हालांकि परिवार वाले भी वहां पर नहीं जा सकते हैं।
दूसरा कंटेनमेंट जोन उन व्यक्तियों को कवर करता है जो उन लोगों के करीबी थे और संपर्क में आए हैं जिनकी मृत्यु हुई है। इन सभी लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है और उनके सेहत पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
जबकि तीसरे कंटेंटमेंट जोन में मेडिकल स्टाफ लगातार गांव वालों के खान-पान और सेहत पर नजर रख रहा है। जो गांव के अन्य परिवार वाले हैं जो अभी इस खतरे से बाहर हैं उनको रखा गया है। यहां अस्पताल की तरफ से तैनात किया गया अफसर ही लोगों को खाना पानी देगा। आपको बता दे कि जो खाना पानी या खाद्य पदार्थ यहां पर पहले से मौजूद है उन सभी पर रोक लगा दी गई है और पुलिस की टीम भी यहां उपस्थित है।
Jammu Kashmir: क्या यह बीमारी है या कुछ और
मंगलवार को जब जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गांव का दौरा किया तब उन्होंने पीड़ित के परिवार से भी मुलाकात की और उन्हें हर मुमकिन मदद देने का भरोसा भी दिलाया। उमर ने पीड़ित मोहम्मद असलम से बातचीत की उसने बताया कि परिवार के आठ सदस्य इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं। इसके बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसा क्यों हुआ प्रशासन से हमें इसका जवाब जल्दी चाहिए। ये कोई बीमारी नहीं है इसलिए पुलिस इसकी जांच कर रही है। इसके लिए SIT की टीम भी गठित की गई है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने भी एक टीम तैनात की है जो सैंपल इकट्ठा कर रही है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूं कि प्रशासन पुलिस और केंद्र सरकार इस बीमारी का जल्द ही पता लगा लेगी और आपके मन में जितने भी सवाल है उन सबके जवाब जल्द मिल जाएंगे। अगर यह कोई बीमारी है तो सबसे पहले जिम्मेदारी यह है कि यह आगे न फैले ।
Jammu Kashmir: गृह मंत्रालय ने लिया एक्शन
मामले की जानकारी के बाद गृह मंत्रालय ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है। गृह मंत्री अमित शाह ने इन सभी मौतों की जांच के लिए शनिवार को इंटर मिनिस्ट्रियल टीम बनाने के निर्देश भी दिए थे। इसके बाद यह हाई लेवल टीम रविवार को इस गांव में पहुंची थी। इस टीम को गृह मंत्रालय लीड कर रहा है।
Dev Joshi: बालवीर फेम देव जोशी ने की सगाई , गुपचुप तरीके से की एक्टर ने सगाई।
UPSC Notification 2025: UPSC ने जारी की अधिसूचना, जानिए क्या है अपडेट
1 thought on “Jammu Kashmir: रहस्यमयी बीमारी से जम्मू कश्मीर में 17 लोगो की मौत, एक ही परिवार के 8 सदस्यों की गयी जान”