
Ghibli Studios: इंटरनेट पर घिबली आर्ट काफी वायरल हो रहा है। इसके बाद एनिमेटर मियाजाकी हयाओं कि आई पर दी गयी प्रतिक्रिया भी चर्चा का विषय बन चुकी है। उनका एक बयान इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एआई जेनरेटेड एनीमेशन की आलोचना की थी। Ghibli Studios:आपको तो पता ही होगा कि फिलहाल हर इंटरनेट यूजर “Ghibli Studios” में इमेज बनाने की होड़ में लगा हुआ है। लोग इसे बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इंटरनेट पर इसे लोकप्रिय करने में चैट जीपीटी, गूगल जेमिनी और मेटा आई जैसे एआई टूल्स एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। आपको बता दे घिबली आर्ट के फाउंडर ने एक बार एआई जनरेटर तस्वीरों को लेकर काफी आलोचना की थी और इसे “जीवन का अपमान” भी बताया था। आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
Ghibli Studios: मियाजाकी हयाओ कौन है?
आपको बता दें आज घिबली आर्ट्स जिस कारण से जाना जाता है उसका क्रेडिट “स्टूडियो घिबली” को जाता है। स्टूडियो घिबली ने ही इस आर्ट को तस्वीर में बनाकर असल दुनिया में लाने का कार्य किया था। इस स्टूडियो की शुरुआत 1985 में जापान में मियाजाकी हयाओ, इसाओ ताकाहाटा, तोशियो सुजुकी, यासुयोशी तोकुमा ने किया था। आप सभी ने यकीनन “जापानी एनिमे” का नाम तो सुना ही होगा और इसे कई कार्टूंस में भी देखा होगा। घिबली एक तरह की जापानी कला है जिसमें एनिमे कैरक्टर्स को तस्वीरों में उतारा जाता है। हालांकि स्टूडियो घिबली की सबसे अलग बात ये थी कि यहां पर एनिमेटर इन तस्वीरों को कंप्यूटर के द्वारा नहीं बल्कि हाथों से ही तैयार करते थे। जिसके बाद इन तस्वीरों को क्रम में रखकर एनीमेशन बनाया जाता था। करीबन 40 साल बाद आज भी इस स्टूडियो में घिबली एनीमेशन को हाथों से बनाए गए तस्वीरों से ही बनाया जा रहा है।
Ghibli Studios: मियाजाकी का एआई पर कड़ा रुख
बीते कुछ दिनों से घिबली आर्ट काफी वायरल हो रहा है। इसके बाद एनिमेटर मियाजाकी के द्वारा एआई पर दी गई एक प्रतिक्रिया भी वायरल हो रही है। उनका एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह एआई जेनरेटर एनीमेशन के प्रति नाराज दिख रहे हैं। खबरों के अनुसार यह वीडियो साल 2016 का है। जिसमें वह एआई की आलोचना करते हुए कह रहे हैं कि यह जीवन का अपमान है और इस तरह की कंटेंट को देखकर उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं होती है।
Ghibli Studios: मियाजाकी ने एआई को लेकर क्या कहा था
वह कहते हैं कि “मैं इस तरह की चीजों को देखकर रोमांचित नहीं हो सकता। इसे बनाने वाले लोग दर्द की भावना को नहीं समझते। मैं इसे लेकर काफी निराश हूं और कभी भी अपनी कला में इस तकनीक को नहीं अपनाना चाहूंगा। मेरे हिसाब से यह जीवन का अपमान है। उनका कहना है कि कला का असली भाव तभी झलकता है जब इंसान अपने अनुभवों, दर्द, खुशी और संवेदना को चित्रों के रूप में उतारता हैं। लेकिन एआई आधारित एनीमेशन इस गहराई को नहीं समझ रहे।
Ghibli Studios: घिबली स्टूडियो दुनिया के बड़े स्टूडियो में से एक
आपको बता दें कि घिबली स्टूडियो ने अपनी शानदार एनीमेशन फिल्मों से बहुत पैसा कमाया है। इसी कारण से वह दुनिया की सबसे बड़ी एनीमेशन स्टूडियो में से एक है। मियाजाकी के नेतृत्व में स्टूडियो घिबली ने बहुत सी ऐसी फिल्में बनाई है जो रिलीज के वक्त जापान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में बन चुकी है। शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि ये घिबली स्टूडियो सिर्फ एनीमेशन से ही नहीं बल्कि अपने प्रोडक्ट्स (जैसे खिलौने और कपड़े), डीवीडी की बिक्री और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग राइट्स से भी काफी पैसा कमाती है। इसी वजह से “मियाजाकी” एनिमेशन इंडस्ट्री के सबसे अमीर लोगों में से एक माने जाते हैं।
Ghibli Studios: मियाजाकी की नेटवर्क कितनी है
मियाजाकी की नेटवर्थ की कोई सटीक जानकारी नहीं है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ लगभग 50 मिलियन डॉलर यानी 428 करोड रुपए बताई जा रही है। स्टूडियो घिबली के प्रोडक्ट्स और स्ट्रीमिंग राइट्स से होने वाली कमाई ने उनकी संपत्ति को बहुत बढ़ाया है हालांकि घिबली आर्ट के वायरल होने के कारण मियाजाकी की संपत्ति और भी बढ़ सकती है।
यह भी पढ़े :- First Hydrogen Train: आज से शुरू होगा देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का परीक्षण, जाने इसमें क्या कुछ है खास?
IDBI Bank Jobs 2024: आईडीबीआई बैंक में 1000 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और सैलरी