Maharashtra election controversy: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज यानी शनिवार को चुनाव में ‘हेराफेरी’ करने का बड़ा आरोप लगाया और यह भी कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे किस तरह तोड़ मरोड़ कर पेश किए गए। साफ तौर पर उन्होंने कहा कि इसमें धांधली की गई है और भाजपा को फायदा पहुंचाया गया है। राहुल गांधी ने इसका एक नाम भी रखा जो है “चुनाव कैसे चुराय जाए?” राहुल गांधी ने जैसे ही भाजपा पर निशाना साधा, भाजपा ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया है।