महाराष्ट्र में इन दिनों “भाषा” एक बड़ा सियासी मुद्दा बन गई है। मराठी बनाम हिंदी की बहस ने तूल पकड़ लिया है। इसकी शुरुआत एक दुकान पर मराठी में बात न करने को लेकर हुई मारपीट से हुई, लेकिन अब यह मुद्दा दो बड़े नेताओं – एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे – के बीच जुबानी जंग में बदल चुका है।