Rahul Gandhi letter to PM Modi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो पत्र लिखे हैं। इस पत्र का उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान, वंचित समुदायों के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति में देरी की ओर आकर्षित करना है। राहुल गांधी ने अपने पत्र में देश के दलित, अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक छात्रों के हित में निर्णय लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आवासीय छात्रावासों की स्थिति बहुत दयनीय है। राहुल गांधी ने हाई स्कूल पास करने के बाद हाशिये पर पड़े समुदाय के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के भुगतान में होने वाली देरी का मुद्दा खड़ा किया है।