Thane train accident: महाराष्ट्र के ठाणे में आज सुबह साढ़े नौ बजे भारी भीड़ के कारण चलती लोकल ट्रेन से गिरने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है। और कुछ लोग घायल हो गए है। हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। पुलिस का कहना है कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार सुबह चलती हुई ट्रेन से गिरकर लगभग 6 लोग घायल हो गए हैं और पांच की मौत हो गई है। यह हादसा ट्रेन में खचाखच भरी भीड़ के कारण हुआ। कुछ लोग दरवाजे के सहारे लटक कर खड़े थे और जब ट्रेन चली तब कम से कम 10 यात्री नीचे गिर गए।