यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि सच्ची घटना है। 114 साल के बुज़ुर्ग और जाने-माने मैराथन रनर फौजा सिंह की सड़क हादसे में मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया। लेकिन उससे भी ज़्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस ने सिर्फ 30 घंटे में कातिल को पकड़ लिया – वो भी एक टूटे हेडलाइट के टुकड़े से सुराग ढूंढकर।