आज की महिलाएं हर दिन एक नई जंग लड़ रही हैं — घर, ऑफिस, परिवार और जिम्मेदारियों के बीच अक्सर खुद के लिए वक्त ही नहीं बचता। ऐसे में सेहत का ध्यान रखना तो और भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन क्या हो अगर एक ऐसा सुपरफूड मिल जाए, जो कम समय में आपकी सेहत का पूरा ख्याल रखे?
जी हां, हम बात कर रहे हैं मोरिंगा (Moringa) की — जिसे हिंदी में सहजन या सहजन की पत्तियां भी कहा जाता है। आयुर्वेद में इसे जड़ी-बूटी का राजा कहा गया है और आधुनिक विज्ञान भी इसके चमत्कारी गुणों को मानता है।