कानपुर में चल रहे DM vs CMO controversy में अंततः मुख्य चिकित्साधिकारी पर गाज गिर गई। सीएमओ डॉक्टर हरिदत्त नेमी को शासन स्तर से निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह श्रावस्ती के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उदयनाथ को कानपुर का नया सीएमओ घोषित कर दिया गया है। डॉक्टर हरिदत्त नेमी को कानपुर से न हटाने की पहल विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाराणा से लेकर भाजपा की कई बड़े विधायकों ने की फिर भी उन्होंने लंबित कर दिया गया है।