Israel-Iran conflict: आज यानी शुक्रवार सुबह इजराइल ने ईरान के एटमी तथा अन्य सैन्य अड्डों पर बढ़ा हमला कर दिया। इस हमले में ईरान के दो बड़े सैन्य अधिकारी समेत दो परमाणु वैज्ञानिक भी मारे गए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स को एक ईरानी अधिकारी ने बताया ये हमला ईरान की राजधानी तेहरान में शाहरक शाहिद महालती नाम की जगह पर हुआ है। इस जगह पर हाई रैंक के कई सीनियर अफ्सर रहते है। इस हमले में कई इमारतें भी ध्वस्त हो गयी। जिसके जवाब में ईरान ने भी अब बढ़ी कार्यवाई की है।