राजस्थान से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने कई लोगों के मन को दुखी कर दिया। नाबालिक करिश्मा कॉलेज जाती है जहां उससे अपने शादीशुदा टीचर से प्यार हो जाता है, 18 साल की होने के बाद तुरंत दोनों प्रेमी भाग कर शादी कर लेते हैं। टीचर अपनी पत्नी के लिए तलाक की अर्जी भी डाल देता है। इसके बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। लेकिन उनकी इस सपनों की दुनिया ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई।